दिल्ली के लाल किले के पास 10 नवंबर को हुए धमाके (Delhi Red Fort Blast) के पीछे सामने आया है Jaish‑e‑Mohammed का नया वाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल। इस मॉड्यूल में डॉक्टर, प्रोफेसर और महिला सदस्य शामिल थे, जो सीधे पाकिस्तानी हैंडलर्स से जुड़े थे। उन्होंने मेडिकल प्रोफेशन और शैक्षणिक संस्थानों की आड़ में फंडिंग, हथियार और विस्फोटक ट्रांसपोर्टेशन का नेटवर्क तैयार किया था। इस नेटवर्क के संबंध हरियाणा, उत्तर प्रदेश और जम्मू एवं कश्मीर से मिले। एजेंसियाँ अब अन्य सदस्यों व हैंडलर्स तक पहुँचने के प्रयास में लगी हैं, जिससे यह पता चलता है कि आधुनिक आतंकवाद कितनी गहराई से पेशेवर स्तर पर काम कर रहा है। <br /> <br />#DelhiRedFortBlast #WhiteCollarTerror #JaishEMohammed #SaharanpurWedding #TerrorModule #FaridabadExplosives #MedicalProfessionalsTerror #NationalSecurity #DelhiBlastNews #PakistanHandlers<br /><br />~ED.276~HT.408~GR.124~
